Realme Best Gaming Phone Launch : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी रियलमी के यूजर है तो आपके लिए यह सूचना बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि रियलमी ने गेमिंग का एक और भारतीय बाजार में दमदार मोबाइल लांच करने वाला है जो आइक्यू को टक्कर देगा यह मोबाइल स्नैपड्रेगन का 8 एलिट प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा इसकी अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख को पढ़ें।
रियलमी GT7 प्रो डिस्पले
रियलमी GT 7 प्रो की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच का कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा और वह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच किया जाएगा जिसमें आपको 6500 नीड्स ब्राइटनेस दिया जाएगा इसके साथ ही साथ आपको इसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट दिया जाएगा।
रियलमी gt7 प्रो का कैमरा कितना है
आपको हम बताने की रियलमी gt7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें आपको 50MP+8MP+50MP दिया गया है जो ऑटो फोकस तथा एलईडी फ्लैश के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें आपको 8K में 24FPS का वीडियो रिकॉर्डिंग तथा 4K में 60FPS का वीडियो रिकॉर्डिंग होगा और साथ ही Front कैमरा की बात करें तो इसमें एक 16 MP का Front कैमरा दिया गया है जो Full HD में 60FPS तथा HD में 30 FPS का वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।
रियलमी GT7 प्रो का परफॉर्मेंस
रियलमी gt7 प्रो का परफॉर्मेंस का बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलिट का चिपसेट दिया गया है जो 3nm के साथ लांच किया जाएगा साथ ही इसमें आपको रैम टाइप की बात करें तो LDDR5x दिया जाएगा जो Graphics एड्रेनो 830 के साथ लॉन्च होगा।
रियलमी GT7 प्रो का डिजाइन
इसका डिजाइन की बात करें तो आपको यह मोबाइल दो कलर के साथ लांच किया जाएगा जिसका वजन 222.8 ग्राम होगा साथी आपको इसकी लंबाई की बात करें तो 162.45 mm तथा चौड़ाई 76.89 mm और पतला 8.55mm और बैटरी इसमें आपको 6500 mah दिया जाएगा जो 120 वॉट चार्जिंग के साथ लांच किया जाएगा साथ ही इसमें आपको टाइप सी की सुविधा भी दी जाएगी यह एक 5G मोबाइल होगा।
इस मोबाइल का भारत में कितना प्राइस होगा
आप भी अगर रियलमी के यूजर है तो आपको हम बता दें कि इस यह मोबाइल गेमिंग का एक बहुत अच्छा मोबाइल होने वाला है अगर इसको आप लेना चाहते हैं तो इसका प्राइस अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं बताया गया है जैसे ही हमको इसका प्राइस मालूम होगा वैसे ही हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे।
Also Read More Post…